उदंती सीतानदी में प्रदेश की राजकीय पशु मादा वनभैंसा आशा की मौत
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के रेस्क्यू सेंटर में सोमवार की रात मादा वनभैंसा आशा की मौत हो गई। आशा ने छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु की नस्ल बचाई। 2005 में राज्य में आशा इकलौती मादा वनभैंसा बची थी। सर्वे में इस सच के खुलासे के बाद वन विभाग हड़बड़ा गया। आशा को आनन-फानन में उदंती के घने जंगल में रेस्क्य…